रायपुर। तेलीबांधा थाना इलाके के अवंति विहार में एक स्विफ्ट डिजायर कार से 42 किलो गांजा बरामद किया गया है।पुलिस ने आरोपी कार चालक राकेश नागपुरे को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी भिलाई कोहका का रहने वाला है। वह उड़ीसा से गांजा लाकर भिलाई की तरफ जा रहा था।गिरफ्तार तस्कर यूपी में गांजे की तस्करी करता है।जब्त गांजे की कीमत 6 लाख 30 हजार रुपए बताई गई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया। आरोपी पहले भी गांजे के एक प्रकरण में जेल जा चुका है । आरोपी ने बताया वह राजधानी के कई स्थानीय सौदागरों के ठिकानों पर गांजा सप्लाई का काम करता है। इस बार भी वह खेप छोडऩे आ रहा था।
The post ओडिशा से गांजा यूपी ले जा रहा तस्कर गिरफ्तार appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.