नई दिल्ली। कंझावला केस में पीड़िता अंजलि के घर अब चोरों ने सेंध लगा दी. अंजली के परिवार का आरोप है कि उनके घर से LCD और बर्तन समेत तमाम सामान चोरी हो गया. दरअसल, अंजलि की मौत के बाद से उसका परिवार मामा के घर पर है. ऐसे में खाली घर देखकर चोरों ने हाथ साफ कर दिया.
अंजलि के परिवार वालों के मुताबिक, पड़ोसियों ने चोरी के बारे में जानकारी दी. यह निधि की साजिश है. वह पकड़े जाने के डर से अपना सामान हमारे घर में रखवाना चाह रही है. इतना ही नहीं अंजलि के परिवार ने पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस 8 दिन से हर जगह थी लेकिन कल ही क्यों नहीं थी?
1 जनवरी को मिला था अंजलि का शव
अंजलि का शव 1 जनवरी को कंझावला इलाके में सड़क पर पड़ा मिला था. पुलिस ने बताया था कि अंजलि की मौत सड़क हादसे में हुई. दरअसल, अंजलि की स्कूटी बलेनो कार से टकरा गई थी. इसके बाद अंजलि का पैर स्कूटी में फंस गया था. इसके बाद अंजलि दिल्ली की सड़कों पर करीब 13 किमी तक घिसटी थी. इसके बाद सदमा और खून बहने से उसकी मौत हो गई थी. पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों को आरोपी बनाया है. 6 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. जबकि 7वें आरोपी कोर्ट में हाजिर हुआ था. उसे जमानत भी मिल चुकी है.