Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
कछुए की तरह चलने वाले लैपटॉप को इन आसान तरीकों से बनाएं सुपरफास्ट, चीते की तरह दौड़ेगा!

समय के साथ लैपटॉप की स्पीड धीमी हो जाती है. स्लो स्पीड के साथ लैपटॉप (Laptop) पर काम करना ना केवल मुश्किल होता है, बल्कि यूजर्स झुंझला भी जाते हैं. इससे यूजर्स के काम पर भी काफी असर होता है, जिससे समय पर चीजें पूरी नहीं हो पाती. इस तरह की चीजें होने पर यूजर्स का परेशान होना लाजिम है. हालांकि, लैपटॉप की धीमी स्पीड से छुटकारा पाने के लिए नया लैपटॉप खरीदना हर किसी के लिए मुमकिन नहीं है, लेकिन यहां बताई कुछ टिप्स से इसकी स्पीड को बेहतर किया जा सकता है.

Starting Application को कम करें

कई बार हमारे सिस्टम में कई सारे प्रोग्राम सिस्टम के ऑन ही रन करने लगते हैं. ऐसे में Windows+R दबाकर रन खोलें और फिर उसमें msconfig टाइप करें. इसके बार आपके सामने सभी प्रोग्राम की लिस्ट आ जाएगी उनमें से जिसकी जरूरत ना हो उसे डिलीट कर दें. इसके अलावा टास्क मैनेजर में जाकर StartUp को डिसेबल कर दें.

Third Party Antivirus और Junk Files को हटाएं

कभी-कभी एंटीवायरस सॉफ्टवेयर भी बैकग्राउंड स्कैनिंग सर्विस के कारण सिस्टम को धीमा कर सकता है. इसलिए या तो इन्हें डिसेबल करें या फिर थर्ड पार्टी एंटवायरस सॉफ्टवेयर हटा दें. विंडोज 10 और विंडोज 11 माइक्रोसॉफ्ट डिफेंडर के साथ आते हैं जो ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एक बिल्ट-इन डिफेंस सिस्टम है. इसके अलावा जंक और टेंपररी फाइल्स को भी डिलीट कर देना चाहिए.

Hard डिस्क और RAM की क्षमता बढ़ाएं

अगर आपके कम्प्यूटर की मेमोरी 85 फीसदी से ज्यादा भर गई है तो उसकी स्पीड कम होती जाएगी. इसलिए तो बेकार डाटा, फोटो, वीडियो, फाइल को डिलीट कर दें या फिर हार्ड डिस्क की क्षमता बढ़ा दें. अगर आप मल्टीटास्किंग करते हैं तो RAM को दोगुना कर दें ताकि जब भी आप एक वक्त में एक से ज्यादा काम करें, तो लैपटॉप या कम्पूटर की स्पीड कम ना हो.

Temporary Files हटाएं

कम्प्यूटर में अस्थायी रूप से डाटा Temporary Files या Temp Files के रूप में स्टोर हो जाती हैं जिनका उपयोग प्रोग्राम्स के क्रैश हो जाने पर डाटा रिकवर करने के लिए किया जाता है. सामान्य तौर पर प्रोग्राम के बंद होने पर ये फाइलस खुद ब खुद बंद हो जाती हैं. मगर अगर ऐसा नहीं होता तो जैसे-जैसे इन फाइल्स की संख्या बढ़ती जाएगी, वैसे-वैसे कम्प्यूटर की स्पीड कम होती जाएगी. इन्हें हटानके लिए सी-ड्राइव में विंडोज में जाकर Temp फोल्डर में फाइल्स को सलेक्ट करें और उन्हें डिलीट कर दें.

Windows को Update रखें

ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट को तुरंत डाउनलोड करना चाहिए. इससे ना केवल लैपटॉप की परफार्मेंस बेहतर होती है, बल्कि बग्स भी फिक्स हो जाते हैं. वहीं, लेटेस्ट ड्राइवर्स को भी इंस्टॉल करना चाहिए. ऐसा करने से लैपटॉप की स्पीड बढ़िया होती है. अंत में जब भी फाइल डिलीट करें, उसे पर्मानेंट डिलीट करें. वक्त वक्त पर रिसाइकिल बिन को भी चेक करते रहें. अगर वहां कोई फाइल पड़ी है तो उसे डिलीट कर दें.

The post कछुए की तरह चलने वाले लैपटॉप को इन आसान तरीकों से बनाएं सुपरफास्ट, चीते की तरह दौड़ेगा! appeared first on Lalluram.

https://lalluram.com/make-your-laptop-running-like-a-turtle-superfast-in-these-easy-ways/