अंबिकापुर। वाड्रफनगर जनपद पंचायत में पदस्थ प्रोग्राम ऑफिसर अश्विनी तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि करोड़ों रुपए का फर्जीवाड़ा करने के बाद अफसर फरार हो गया था। मामले में जांच के बाद जनपद पंचायत के सीईओ ने थाने में केस रजिस्टर कराया था। लगातार पुलिस की टीम फरार प्रोग्राम ऑफिसर की तलाश कर रही थी, लेकिन आरोपी का कुछ भी पता नहीं चल पा रहा था। पुलिस की टीम ने साइबर सेल की मदद से मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी प्रोग्राम ऑफिसर अश्विनी तिवारी को रायपुर में एक निजी मकान से गिरफ्तार किया है।
पुलिस की टीम ने बताया कि आरोपी प्रोग्राम ऑफिसर का अंबिकापुर में भी एक मकान है और वह लगातार इसे बेचने की कोशिश कर रहा था, लेकिन अपराध दर्ज होने कारण कोई भी उसका मकान खरीदने को तैयार नहीं था। फरार प्रोग्राम ऑफिसर रायपुर में अपने परिवार के साथ एक किराए के मकान में रह रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए कार्रवाई शुरू कर दिया है।