फसल बर्बादी और कर्ज से परेशान किसान ने अपने खेत में जाकर आत्महत्या कर ली. अधेड़ किसान की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा. किसान की मौत से उसके परिवार के सामने भविष्य की चिंता खड़ी हो गई है.
यह पूरा मामला महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के दमौरा गांव का है, जहां फसल की बर्बादी और कर्ज से परेशान किसान ने अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली. बताया जाता है कि 53 वर्षीय किसान भन्नू पुत्र कल्लू ने अपनी साढ़े चार बीघा जमीन में चने की फसल बोई थी. जिसे नीलगाय के झुंड ने बर्बाद कर डाला, जब किसान खेत पर पहुंचा और अपनी बर्बाद फसल को देखा तो उसके होश उड़ गए. परिजन बताते हैं कि किसान द्वारा क्रेडिट कार्ड पर 100000 का कर्ज बैंक से लिया गया था. उसकी भरपाई के साथ-साथ परिवार के भरण पोषण की चिंता किसान को थी.वहीं इस घटना से परिवार में मातम है और सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है. मृतक किसान के परिवार ने सरकारी मदद की गुहार भी लगाई है.