बिलासपुर । छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ(6424) जिला इकाई बिलासपुर .के द्वारा 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के अवसर पर.खारंग जलसंसाधन.सम्भाग के प्रार्थना सभागृह मे शिक्षक सम्मान समारोह सह कर्मचारी सम्मेलन का गरिमामयी आयोजन किया गया। जिसमें सेवानिवृत्त और वर्तमान में कार्यरत शिक्षकों का सम्मान किया गया ।
सम्मान समारोह का शुभारम्भ करते हुए मां सरस्वती और डा.सर्वपल्ली राधा कृष्णन के छाया चित्र पर मुख्य अभ्यागतो द्वारा.दीप .धूप और पुष्प अर्पित कर किया गया। अमेरी स्कूल के शिक्षिकाओ द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। शिक्षक दिवस समारोह आयोजन समिति के संयोजक देवेन्द्र पटेल ने स्वागत भाषण में कहा कि कर्मचारी संघो के प्रति आमधारणा रहती है कि ये सिर्फ धरना रैली करते है ।लेकिन यह ऐसा नही है ।संघ संघर्ष और सम्मान दोनो पहलू को ध्यान रखता है और यह भी जानकारी दी गई कि विभिन्न जिलो मे संघ के द्वारा शिक्षक दिवस को 1982 से हम भब्यता के साथ मनाते आ रहे है । और उसी कड़ी मे बिलासपुर मे यह आयोजना का हमारा दूसरा वर्ष है। हमारे सौभाग्य है कि हमारा आमंत्रण स्वीकार कर गुरूवृन्द यहा भारी संख्या मे पहुचे है और हम उनका सम्मान करते हुये आशीर्वाद प्राप्त कर रहे है।इसी तरह हर वर्ष इस आयोजन को और वृहद रूप से करने का संकल्प दोहराया गया। आमंत्रित सेवा निवृत्त 110 शिक्षक और सेवारत 255 शिक्षको का तिलक वंदन.पुष्प.श्रीफल और उपहार सामग्री भेट कर मंचस्थ अतिथियो द्वारा सम्मान किया गया.गुरूजनो का आशिर्वाद लिया गया।
शिक्षक सम्मान समारोह के मंच पर मुख्य अभ्यागत श्रीमती ऋतु पाण्डेय.विधायक प्रतिनिधिशैलेष पाण्डेय विधायक बिलासपुर. श्रीमती हर्षिता पाण्डेय.राष्ट्रीय सलाहकार.महिला आयोग एवं पूर्व अध्यक्ष.छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग. एस.के.प्रसाद उप संचालक.संयुक्त संचालक शिक्षा कार्यालय बिलासपुर. संतोष कौशिक गुरू जी एव समाजिक कार्यकर्त्ता , रूद्र अवस्थी.वरिष्ट पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक सीजीवाल बिलासपुर. पी.आर.यादव.अध्यक्ष.ट्रेडयूनियन कौसिल , आर.पी.शर्मा.प्रान्ताध्यक्ष.छ.ग.प्रगतिशिल पेशनर्स कल्याण संघ. चन्द्रशेखर तिवारी .प्रान्ताध्यक्ष.छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ रायपुर.कमल वर्मा प्रान्ताध्यक्ष.राजपत्रित अधिकारी संघ एवं प्रान्तीय संयोजक.फेडरेशन रायपुर. जी.आर.चन्द्रा.प्रान्ताध्यक्ष. किशोर शर्मा प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ बिलासपुर. सौरा यादव रायपुर इसके साथ ही छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के विभिन्न जिलो से राजेन्द्र चन्द्राकर .चन्दुलाल चन्द्राकर.जिलाध्यक्ष धमतरी.दिलीप चन्द्रवंशी जिलाध्यक्ष कबीरधाम. सुरेश कुमार दिवेदी जिलाध्यक्ष कोरबा.मुक्तेश्वर देवागन प्रान्तीय महामंत्री. तिलक यादव.प्रान्तीय सचिव.रायपुर की गरिमामयी उपस्थिति रही।
सभी वक्ताओ ने गुरूजनों की महत्ता पर प्रकाश डाला ।गुरू चाहे कोई भी हो सकता है समाज.देश काल को जो सही दिशा देता है वे सभी गुरू होते है और उनका सम्मान आदर होना चाहिये ।
कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे संतोष कौशिक गुरूजी ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन मे इस तरह के आयोजन की प्रसशा की । उन्होने शिक्षा के क्षेत्र महिलाओ को आगे लाने मे फूलो देवी का दृषँटात बताया और यह भी कहा कि जिस देश प्रदेश .समाज मे गुरूओ का सम्मान नही है वह निश्चित ही विकाश नही कर सकता । हमे गुरूओ का सम्मान हमेशा करना चाहिये।
जिलाध्यक्ष पी.आर.कौशिक ने आभार ब्यक्त किया । शिक्षक दिवस सम्मान समारोह को सफलता प्रदान करने मे देवेन्द् ठाकुर.विकाश तिवारी.राजेश दुबे.चन्द्रशेखर पाण्डेय.आर.पी.डामण्ड .निलिमा शरदचंद पापूला.अर्पणा चौधरी.विनय विश्वकर्मा.घनश्याम प्रसाद तम्बोली .धनज्य प्रसाद चतुर्वेदी.महेन्द्र कौशिक.स्मिता नामदेव.अश्वनी क्षत्रिय.महेन्द्र कौशिक.सुमन्त पाण्डेय.विशाल दास खाण्डेकर.हेमन्त सेन्दुरा.लवकान्त.मनोज कौशिक.दीपक चौधरी.अनामिका वर्मा.सोनामती .कौशल कौशिक.रमेश तिवारी.रामदत्त गौराहा.जितेन्द्र शुक्ला.का सराहनीय योगदान रहा.
सम्पूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीकान्त मिश्रा और सस्मीता शर्मा .द्वारा किया गया।
The post कर्मचारी संघ ने गरिमा और उल्लास के साथ मनाया शिक्षक दिवस, सेवा निवृत्त और सेवारत शिक्षकों का किया सम्मान appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.