रायपुर। बीजेपी के कलस्टर प्रभारियों की अहम बैठक होगी। जिसमें 11 लोकसभा सीटों में प्रत्याशी चयन को लेकर चर्चा की जाएगी। इसके लिए तीनों कलस्टर प्रभारी बैठक में शामिल होंगे। यह बैठक प्रदेश प्रभारी ओम माथुर की अध्यक्षता में होगी दोपहर 1.45 पर प्रदेश कार्यालय में मीटिंग की जाएगी। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी मौजूद रहेंगे। बैठक में राजेश मूणत, अजय चंद्राकर, अमर अग्रवाल भी उपस्थित रहेंगे।