विशेष संवादाता, रायपुर
सितंबर के दूसरे हफ्ते में होने वाली कलेक्टर और एसपी की प्रस्तावित बैठक अनिश्चित काल के लिए निरस्त कर दी गई है। फ़िलहाल इस प्रस्तावित बैठक की नई तारीख का एलान नहीं किया गया है पर वह जल्द सूचित की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक 9-10 सितम्बर को कलेक्टर-SP कांफ्रेंस होनी थी, लेकिन उसे स्थगित कर दिया गया है। बड़े जिलों के कलेक्टर और एसपी ने इस बैठक के लिए अपनी तैयारियां भी पूरी कर ली थी, लेकिन कई जिलों की तयारी बकाया है। बैठक रद्द होने की सूचना दे दी गयी है। हालांकि अभी कोई नयी डेट नहीं दी गयी है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही इसकी नयी तारीख घोषित की जायेगी। इससे पहले प्रस्तावित बैठकों में कई ज़रूरी एजेंडे पर चर्चा होनी थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिलों में लक्ष्य के अनुरूप किये गये कार्यों की समीक्षा के साथ तय एजेंडों को लेकर भी निर्देश देने वाले थे। इससे पहले जब 9 और 10 सितंबर को लेकर कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस प्रस्तावित हुई थी, तो उसे लेकर मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने सभी जिलों के कलेक्टर-कमिश्नर को एजेंडा प्रेषित किये थे। बता दें कि पिछली दफा 21-22 अक्टूबर को रायपुर में यह कॉन्फ्रेंस हुई थी।