जिले के फुलपरास थाना क्षेत्र में मधेपुरा के जिलाधिकारी की गाड़ी से मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हुआ, जिसमें तीन की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक सुबह करीब 8.30 बजे एनएच 57 पर फुलपरास थाना क्षेत्र में दरभंगा से मधेपुरा की ओर जा रही डीएम की गाड़ी ने फुलपरास पुरवारी टोला के पास एक महिला और उसके बच्चे को कुचल दिया।
इसके बाद एनएच किनारे काम कर रहे मजदूर को भी कुचल दिया। मृतक महिला का नाम गुड़िया देवी (28) और उसकी सात वर्षीय बच्ची है। वहीं, एक अन्य मृतक मजदूर की पहचान अभी नहीं हुई है। हादसे के बाद गाड़ी छोड़ कर डीएम और गाड़ी चालक सभी भाग गए। गाड़ी रेलिंग से टकरा गई है। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ जुटने से पहले डीएम और गाड़ी चालक घटना स्थल से फरार हो गए। गाड़ी फिलहाल वहीं खड़ी है। मधेपुरा के डीएम विजय प्रकाश मीणा हैं और मधेपुरा में डीएम के तौर पर उनकी पहली पोस्टिंग है। वे राजस्थान के रहने वाले हैं।