नितिन@रायगढ़। कलेक्टर रानू साहू के ज्वाइन करते ही ईडी की टीम कार्यालय पहुंची। कलेक्टर कार्यालय के अलावा खनिज विभाग में जांच जारी है। भारी संख्या में केंद्रीय पुलिस और जिला पुलिस बल के जवान मौके पर तैनात है।
कलेक्टर रानू साहू से उनके कार्यालय में दो घंटे से पूछताछ जारी है। ईडी अफसरों ने मीडिया से दूरी बना ली है। करीब दो घण्टे से रानू साहु और ईडी की टीम कार्यालय में मौजूद है। कलेक्ट्रेट भवन छावनी में तब्दील हो चुका है। कलेक्टर के अलावा जिला खनिज अधिकारी व अन्य से अलग अलग पुछताछ जारी है। दस्तावेजों को बाहर अंदर ले जाने लाने से रोक लगी है। सीआरपीएफ के जवान सुरक्षा में लगे है।