कवर्धा, 13 जुलाई 2023
कलेक्टर जनमेजय महोबे के निर्देश पर जिला कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा जिले के बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे एवं शिक्षित बेरोजगार इच्छुक युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए 19 जुलाई 2023 को जिला परियोजना, लाईवलीहुड कॉलेज, महराजपुर में रोजगार एवं स्वरोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है।
रोजगार एवं स्वरोजगार मेला में शैक्षणिक, मेडिकल, बीमा, सेल्स, सिक्योरिटी, कम्प्युटर, फेब्रिकेशन, माइक्रो फायनेस आदि सभी क्षेत्रों के निजी प्रतिष्ठानों से रिक्तियॉ आमंत्रित है। उक्त मेला में प्रतिष्ठान अपने यहॉ के रिक्त पदों के लिए उचित अभ्यर्थी का चयन अपनी सुविधानुसार (साक्षात्कार या अन्य तरीको से) कर सकते है। रिक्तियों की आवश्यक जानकारी कार्यालय के ई-मेल आईडी में प्रेषित कर सकते है या अधिक जानकारी के लिए जिला कौशल विकास प्राधिकरण, जिला रोजगार कार्यालय, कबीरधाम में संपर्क कर सकते है।
The post कवर्धा : जिला स्तरीय रोजगार एवं स्वरोजगार मेला का आयोजन appeared first on .