रायपुर. राजधानी रायपुर में आज से कांग्रेस का राष्ट्रीय महाधिवेशन शुरु होने जा रहा है, जो 26 फरवरी तक चलेगा. इस अधिवेशन में शामिल होने कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज दोपहर 2ः45 मिनट पर रायपुर पहुंचेंगे. इसके अलावा पीसीसी, एआईसीसी के दर्जनभर नेता आज रायपुर पहुचेंगे. वहीं सोनिया गांधी भी शनिवार को रायपुर आ सकती हैं.
आपको बता दें कि यह कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय महाधिवेशन है. 24 से 26 फरवरी तक नया रायपुर में महाधिवेशन का आयोजन होगा. इस महाधिवेशन में देशभर के 15 हजार डेलीगेट्स शामिल होंगे. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे महाधिवेशन समेत कई नेता अधिवेशन में शामिल होने शुक्रवार को ही रायपुर पहुंच गए हैं.
महाधिवेशन में सभी 6 कमेटियां अपनी-अपनी रिपोर्ट देंगी. महाधिवेशन में विदेश नीति, आर्थिक नीति समेत अलग अलग कमेटियों की रिपोर्ट पर चर्चा होगी. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज विभिन्न कमेटियों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. मल्लिकार्जुन खड़गे सुबह 10 बजे कांग्रेस स्टेयरिंग कमेटी की बैठक लेंगे. शाम 4 बजे विषय समिति की बैठक लेंगे. वहीं रात 8 बजे विषय समिति की बैठक में शामिल होंगे.
The post कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय महाधिवेशन : देशभर के 15 हजार डेलीगेट्स होंगे शामिल, आज दोपहर रायपुर पहुंचेंगे राहुल गांधी appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.