मनीष@बिलासपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने संभाग स्तरीय बूथ समीक्षा बैठक शुरू हो गई है। बिलासपुर संभाग के कुल 71 पदाधिकारी और वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रभारी सचिव चंदन यादव सहित तमाम बड़े पदाधिकारी मौजूद रहे।
साल 2023 के चुनाव के लिए कांग्रेस की कवायद भी शुरू हो चुकी है। बूथ स्तर पर मैनेजमेंट से लेकर टिकट के वितरण तक कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी। बीते चार सालों में नाराज कांग्रेसियों की संख्या में इज़ाफा हुआ है। बैठक में केवल संगठन के पदाधिकारियों को पूर्व विधायक और जनप्रतिनिधि को बाहर से बुलाया गया है। कांग्रेस को जीत के लिए बूथ स्तर पर तैयारी करने की दरकार की गई है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बदले जाने की संभावनाएं बरकरार है। मंत्री उमेश पटेल और विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत सहित आधा दर्जन कांग्रेसी नेता अब तक नहीं पहुंचे।