परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। आदिवासी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जनक ध्रुव को इस बार कांग्रेस पार्टी ने बिंद्रानवागढ़ विधानसभा प्रत्याशी बनाया है। जिसके बाद प्रथम छुरा आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा पटाखे फोड़ कर जोरदार स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं ने जनक ध्रुव को मिठाई खिलाकर बधाई दी। जिसके बाद जनक ध्रुव छुरा नगर के प्रसिद्ध शीतला मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर माथा टेककर माता का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए विधानसभा प्रत्याशी जनक ध्रुव ने कहा की कार्यकर्ताओं और बिंद्रानवागढ़ की जनता के आशीर्वाद से मुझे हाई कमान ने टिकट दिया है इस बार हम कार्यकर्ताओं के दम पर और जनता के आशीर्वाद से हम बिंद्रानवागढ़ विधानसभा मे रिकार्डतोड़ मतों से जीत दर्ज करेंगे। और हम बिंद्रानवागढ़ क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाएंगे का प्रयास करने की बात कही गई।