रायपुर। कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधियों की बैठक खत्म हो गई है। आज की बैठक में दो प्रस्तावों पर सर्वसम्मति से मुहर लगाई गई। बैठक में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, सह प्रभारी चंदन यादव, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, मंत्री टीएस सिंह, मोहम्मद अकबर सहित सभी मंत्री और पीसीसी के तमाम प्रतिनिधि मौजूद थे।
बैठक में सर्वसम्मति से राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रखा, जिसका समर्थन प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने किया।
वही दूसरे प्रस्ताव में पीसीसी की सभी नियुक्ति का अधिकार आलाकमान को दिया गया। दोनों प्रस्तावों पर सर्वसम्मति से मुहर लग गई। आपको बता दे कि कुछ दिन पहले ही 310 छत्तीसगढ़ पीसीसी डेलीगेट्स की सूची जारी की गई थी। आज पीसीसी डेलीगेट्स की पहली बैठक रखी गई थी।