रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी बनने के बाद सचिन पायलट आज गुरुवार को पहली बार छत्तीसगढ़ पहुंचे। इस दौरान एयरपोर्ट से लेकर कांग्रेस भवन तक कुल 11 जगहों पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान एयरपोर्ट से लेकर कांग्रेस भवन तक कुल 11 जगहों पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। मीडिया से चर्चा में उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि राजनीति और धर्म को अलग-अलग रखना चाहिए। अगर धर्म के आड़ में राजनीति हो रही है तो उसे कोई स्वीकार नहीं करेगा। हम जनता के मुद्दों, विकास, शिक्षा, रोजगार पर चर्चा करना चाहते हैं लेकिन भाजपा इस पर चर्चा के लिए तैयार नहीं है। भावनात्मक मुद्दों के आड़ में वोट लेना भाजपा की परंपरा रही है। कोई कभी भी मंदिर जा सकता है लेकिन इस तरह का जो राजनीतिकरण हो रहा है उसे कांग्रेस पार्टी ने गलत माना है।