मुंगेली: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के आखिरी दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंगेली में चुनावी सभा की है। चुनावी सभा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने जमकर कांग्रेस पर हमला किया है। पीएम मोदी ने कहा कि यहां लोग बीजेपी की सरकार लाने के लिए पक्का मन बना चुके हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी ने शराबबंदी को लेकर कांग्रेस को घेरा है। साथ ही छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले का भी जिक्र किया है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपसे कुछ मांगने नहीं आया हूं, आपको निमंत्रण देने आया है। तीन दिसंबर के बाद छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में लूट मची है। करोड़ों रुपए पकड़े गए हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि इसमें से मुख्यमंत्री को कितना हिस्सा पहुंचा। साथ ही दिल्ली दरबार में कितना पहुंचाया जा रहा है। पीएम ने कहा कि जब केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार होती है तो तेजी से विकास होता है। छत्तीसगढ़ बीजेपी ने जो वादे आपसे किए हैं, उसे जल्द से जल्द पूरा करके दिखाएगी। यह मोदी की गारंटी है। मोदी की गारंटी का मतलब होता है, गारंटी पूरी होने की बात।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में विकास की बात करता हूं तो कांग्रेस को यह बात पसंद नहीं आती है। कांग्रेस चाहती है कि पैसा लूटने का लाइसेंस उनके पास बना रहे। मैं आपके जीवन को आगे ले जाना चाहता हूं। कांग्रेस मोदी से नफरत करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब मोदी की जाति से भी नफरत रही है। वह ओबीसी समाज को गाली दे रही है। अदालत के कहने के बाद भी कांग्रेस माफी नहीं मांग रही है। कांग्रेस ने बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया है।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने आदिवासी नेतृत्व को कभी उभरने नहीं दिया है। मेरा सौभाग्य है कि मैं काशी का सांसद हूं। वो काशी, जहां से कबीर और संत शिरोमणि रविदास जी ने ज्ञान दिया है। कांग्रेस ने दलित, आदिवासी और ओबीसी के आस्था का सम्मान नहीं किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गरीबी के लिए कोई गुनाहगार है तो इसके लिए जिम्मेदार कांग्रेस है।