09.04.24| राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे पर डिप्टी सीएम अरुण साव का बयान सामने आया है। डिप्टी सीएम ने कहा, कि देश और प्रदेश में कांग्रेस में भगदड़ मची है। नेता पार्टी छोड़ रहे, कोई चुनाव लड़ने को तैयार नहीं है। डिप्टी सीएम अरुण साव ने आगे कहा कि राहुल गांधी की सभा का कोई लाभ नहीं मिलेगा। राहुल आएं और बताए- वादा पूरा क्यों नहीं किया। 5 साल में कितने वादे पूरे किए और कितने अधूरे रहे। राहुल गांधी बैंग लौटेंगे और कांग्रेस शून्य पर आउट होगी।