Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
कांग्रेस राज में मुख्यमंत्री की घोषणाओं की गरिमा घटी: मधूसूदन यादव

मुख्यमंत्री नहीं घोषणामंत्री हैं ठगेश बघेल: मधुसूदन यादव

सरकारी फाईलों में दबकर दम तोड़ रही, सीएम की सड़क निर्माण की घोषणाए

सीएम की घोषणा पर नवीन सड़क बनाने की बजाय पैचवर्क का झुनझुना पकड़ा रहा विभाग

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रायोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रमांे में की गई घोषणाओं पर शासन प्रशासन की निष्क्रीयता एवं लापरवाही को आड़े हाथों लेते हुए पूर्व सांसद एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने मुख्यमंत्री को घोषणामंत्री करार दिया है। उन्होंने कहा है कि घोषणामंत्री श्री ठगेश बघेल जी की सड़क निर्माण की घोषणाएॅ, सरकारी फाईलों में दबकर दम तोड़ रही हैं। राजनांदगॉव जिला अंतर्गत गत वर्ष माह नवम्बर एवं दिसम्बर में आयोजित सीएम भेंट मुलाकात के विभिन्न कार्यक्रम सुरगी, अर्जुनी, नगर पंचायत छुरिया एवं घुमका में आयोजित किये गये थे, जिनमें सीएम द्वारा विकास एवं निर्माण कार्यो संबंधी तमाम घोषणाओं की गई थी, जिनका अब बंटाधार होता दिखाई दे रहा है। पूर्व सांसद ने शासन प्रशासन से पूछा है कि सीएम के भेंट मुलाकात कार्यक्रम मंे किये गये सड़क निर्माण के एक भी वादे और घोषणाओं को आज 4 से 5 माह बीत जाने के बाद भी प्रारंभ नहीं किया जा सका है, इसका क्या कारण है, इसके लिये आज पर्यन्त कोई सुनियोजित कार्य-योजना एवं समयसीमा क्यो निर्धारित नहीं की गई है ? प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधु ने यह भी आरोप लगाया है कि इस तरह के हालात प्रदेश के हर जिले में व्याप्त है, जिसके कारण मुख्यमंत्री की घोषणाओं की गरिमा घटी है और कांग्रेसराज में सीएम की घोषणाओं को लोग अब हल्के में लेकर घोषणावीर मंत्री का मजाक उड़ाने लगे है। भाजपा नेता मधु ने शासन प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में मानसून आने में बामुश्किल 01 माह का समय शेष है कि किन्तु सीएम के भेंट मुलाकात कार्यक्रमों में की गई अधिकांश घोषणाओं का आज पर्यन्त विभाग द्वारा प्राक्कलन तक तैयार नहीं किया जा सका है, जिनमें मुख्य रूप से ग्राम बम्हनीभाठा से आसरा तक सड़क निर्माण, ग्राम कोटरासरार से मोहभट्टा तक सड़क निर्माण, ग्राम मरकाकसा से जोब तक सड़क निर्माण, ग्राम टेकाहर्रा से मक्के तक पक्की सड़क निर्माण, ग्राम टेकाहर्रा से कल्लूबंजारी तक पक्की सड़क निर्माण एवं डोंगरगॉव कोहका से सॉकरदाहरा जाने वाली सड़क निर्माण कार्य की घोषणाएॅ शामिल है। इसके अलावा विभाग द्वारा यदि भूलेभटके किन्हीं कार्यो का प्राक्कलन तैयार कर उच्च कार्यालय को स्वीकृति के लिये भेजा भी गया है तो उनकी स्वीकृति उच्च कार्यालयों में अज्ञात कारणों से लंबित पड़ी हुई है जिनमें मुख्य हैं ग्राम हल्दी से सुरगी सड़क निर्माण की घोषणा, ग्राम घुमका से गोपालपुर सड़क चौड़ीकरण की घोषणा, बूढ़ी बंजारी से मक्के आश्रम तक पुल-पुलिया सहित मार्ग निर्माण कार्य की सीएम की घोषणा शामिल है । बड़ी मुश्कििल से मुख्यमंत्री की दो घोषणाओं ग्राम सोमनी से नवागॉव रोड जीर्णाेद्धार कार्य एवं ग्राम सड़क चिरचारी से जोब तक सड़क निर्माण कार्य को प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त भी हुई है, तो इन दोनों निर्माण कार्यो को निविदा प्रक्रीया में षड़यंत्रपूर्वक उलझाकर जानबूझकर लंबित किया जा रहा है ताकि बरसात की आड़ में कार्य से बचा जा सके। यदि अल्पावधि में किसी प्रकार निविदा पूर्ण कर इन कार्यो को प्रारंभ भी किया जाता है, तो जल्दबाजी में गुणवत्ताविहीन कार्यो का दंश जनता को ही झेलना पड़ेगा । पूर्व सांसद मधु ने यह भी आरोप लगया है कि सर्किट हाउस राजनांदगॉव में मुख्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों के खराब सड़कों के सुधार कार्य की घोषणा की थी, जिसपर विभाग द्वारा पैचवर्क का झुनझुना पकड़ाकर ग्रामीण जनता को ठगा जा रहा है, जबकी सीएम की घोषणा पर संवेदनशीलता एवं तत्परता से कार्य करते हुए तत्काल नवीन सड़कों का निर्माण किया जाना चाहिये था। किन्तु वर्तमान समय में जिले की ग्रामीण सड़कों की स्थिति मरम्मत एवं संधारण के आभाव में दिनोदिन बदतर होती जा रही है। इसका खामियाजा बरसात के मौसम में ग्रामीण जनता को भुगतना पड़ेगा, और इसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

The post कांग्रेस राज में मुख्यमंत्री की घोषणाओं की गरिमा घटी: मधूसूदन यादव appeared first on .

https://www.kadwaghut.com/?p=84405