रायपुर। सिद्धिविनायक चित्रगुप्त मंदिर/बसंत विहार गोंदवारा रायपुर में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा निःशुल्क चिकित्सा व परामर्श शिविर का आयोजन किया गया । चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ मनीष शरण के नेतृत्व में निःशुल्क चिकित्सा व परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर में 189 रोगियों ने विशेषज्ञ चिकित्सकों से परीक्षण उपरांत परामर्श लिया । शिविर का मुख्य आकर्षण बी एम आई टेस्ट/ टोनोमेट्री / आटोरिफ्रेक्टोमेट्री रही। सर्वाधिक रोगी नेत्र विभाग/ दंत विभाग/ अस्थिरोग विभाग में नज़र आए। कैंप में डॉ अरविंद सक्सेना, डॉ अंकुर सक्सेना,डॉ सौरभ श्रीवास्तव ,डॉ सारिका श्रीवास्तव ,डॉ अनंत श्रीवास्तव, डॉ सोनल, डाॅ केपी सरभाई,डाॅ शलभ बख्शी, डाॅ अंकुश वर्मा, डाॅ रिचा तथा डाॅ स्वपनिल ने अपनी सेवाएं दीं ।
शिविर को सफल बनाने हेतु दिलीप वर्मा- अध्यक्ष सिद्धिविनायक चित्रगुप्त मंदिर,अभिषेक श्रीवास्तव,अतुल जी,आकाश जी, दीपेंद्र जी,मंदिर समिति के समस्त कायस्थ युवाजन एवम् महिलाओं का सराहनीय योगदान रहा।
चिकित्सा शिविर कार्यक्रम में विशेष रूप से रज्जन श्रीवास्तव, प्रदीप वर्मा,अशोक श्रीवास्तव ,राहुल श्रीवास्तव,सुशील श्रीवास्तव, सुषमा श्रीवास्तव, विनीता श्रीवास्तव, भारती सिन्हा उपस्थित रहे। संजय श्रीवास्तव पूर्व आर डी ए अध्यक्ष ने प्रतीक चिन्ह प्रदान किया। कायस्थ महासभा छत्तीसगढ़ के मीडिया प्रभारी अतुल श्रीवास्तव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।