रायपुर। महाराष्ट्र के कालीचरण महाराज की विश्व हिंदू परिषद में प्रेस वार्ता जारी कर 22 जनवरी को राजधानी रायपुर में होने वाली बाइक रैली को लेकर प्रेस वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि राम मंदिर हमे वर्षो बाद वापस मिला है इसलिए बाइक रैली निकाली जाएगी। आशा ही नहीं थी की राम मंदिर बन जायेगा।
पहले तो हमारे पास जगह भी नहीं थी लेकिन अब जगह भी हमारी है और मंदिर भी हमारा है। अयोध्या तो बस झांकी है, मथुरा काशी बाकी है।
कांग्रेस के अयोध्या के निमंत्रण को ठुकराने को लेकर कहा कि भूत पिसाच निकट नहीं आवे, जो राम को नही मानते वे राक्षस है। हिंदू वोटर बैंक नही है। हम महामूर्ख है कि हम आज तक इंतजार ही कर रहे थे। जो काम कर रहा है उसका विरोध नही सहयोग करना चाहिए। जो राजा राम मंदिर वही सच्चे सनातनी है।