कोरबा। छत्तीसगढ़ में ब्यूटी इंडस्ट्रीज तथा फ़ैशन वर्ल्ड को नया आयाम देने तथा मॉडलिंग के क्षेत्र में रूचि रखने वाले बच्चों एवं टीन एजर्स यंग टैलेंट गर्ल्स-बॉयज को एक सशक्त प्लेटफॉर्म प्रदान करने की दृष्टिकोण से “फेडरेशन ऑफ इंडियन प्रोफेशनल ब्यूटीशियन एण्ड ऑल इंडिया ब्यूटी पार्लर ऑर्गनाइजेशन (FIPB & AIBPO) तथा “क्षितिज इंडिया” एंटरटेनमेंट एंड इवेन्ट मैनेजमेंट कॉर्पोरेशन , क्षितिज इंडिया म्यूज़िक एंड फिल्मस प्रोडक्शन द्वारा अखिल भारतीय नारी शक्ति संगठन “तेजस्विनी” तथा छत्तीसगढ़ कला, साहित्य एवं सांस्कृतिक विकास परिषद के सहयोग से विगत दिवस दिनाँक 1 जनवरी 2023 को द पॉम मॉल कोरबा में ” किड्स फ़ैशन रनवे- 2k23″- एक्सक्लुसिव लाइव किड्स फ़ैशन शो का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया ।
फेडरेशन ऑफ इंडियन प्रोफेशनल ब्यूटीशियन एंड ऑल इण्डिया ब्यूटी पार्लर ऑर्गनाइजेशन (FIPB & AIBPO) तथा क्षितिज इंडिया एंटरटेनमेंट एंड इवेन्ट मैनेजमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा आयोजित फ़ैशन रनवे शो में कोरबा ,बिलासपुर, चाम्पा-जांजगीर, सक्ती, पेण्ड्रा सहित अन्य स्थानों से अपने पैरेन्ट्स के साथ आये हुए बच्चों एवं टीन एजर्स गर्ल्स-बॉयज ने रैम्प पर अपना जलवा बिखेरा । किड्स फ़ैशन रनवे शो में बच्चों ने बेहतरीन मॉर्डन तथा कलरफुल यूनिक ड्रेसेस के साथ ही ट्रेडिशनल ड्रेसेस में वॉक करके अपने टैलेंट को प्रदर्शित किया । किड्स फैशन रनवे शो में कोरबा की प्रोफ़ेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट तथा मेकअप आर्टिस्ट टीम ने बच्चों का मेकअप करके रैम्प वॉक के लिये तैयार किया । किड्स फ़ैशन रनवे शो में सम्मिलित हुए सभी चाईल्ड मॉडल्स बच्चों के सभी डिज़ाइनर ड्रेसेस को बिलासपुर, कोरबा , रायगढ़, रायपुर की प्रतिष्ठित ड्रेस डिज़ाइनर्स के द्वारा प्रदान किया गया । ड्रेस डिज़ाइनर्स में प्रमुख रूप से- रीतु साहू बिलासपुर, इंदू चन्द्रा दीपका कोरबा, अंजली देवांगन रायपुर , दीपा पुरश्रेष्ठ रायगढ़, करुणा साहू बिलासपुर शामिल थे। ड्रेस डिजानर रीतू साहू बिलासपुर के द्वारा बच्चों के लिये आकर्षक ड्रेस डिजाइन क्रिएट किया गया था। किड्स फैशन रनवे शो में क्राउन होल्डर के रूप में किरण कुम्हारिया दिवा आइकॉन ऑफ छत्तीसगढ़ 2021, सुनीता वैभव मिस साइन ऑफ छत्तीसगढ़ 2022 विनर, अमन शर्मा मिस्टर छत्तीसगढ़ 2022 रनरअप उपस्थित थे । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज सेवी दिनेश मोदी कोरबा , हरिहर दास ब्लॉक अध्यक्ष युवा कांग्रेस बाँकी मोंगरा, मधुसूदन दास युवा कांग्रेस अध्यक्ष कोरबा, गौरी शंकर उपस्थित थे । क्राउन होल्डर एवं अतिथियों द्वारा किड्स फ़ैशन रनवे के सभी पार्टीसिपेंट्स बच्चों तथा पैरेन्ट्स को सर्टिफिकेट, मोमेंटो तथा पुरुस्कार से सम्मानित किया गया । किड्स फ़ैशन रनवे शो कोरबा में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिले और शहरों से आये हुए बच्चों एवं टीन एजर्स गर्ल्स-बॉयज ने रैम्प वॉक कर अपने टैलेंट को प्रदर्शित किया जिनमें प्रमुख रूप से उत्कृष्ट प्रदर्शन – आरोही जायसवाल, जतिन, राहुल, राजेश, श्रुति, पायल श्रीवास, शगुन महंत, विवेक महंत, हर्षिता साहू, पप्पू कुमार, समीर कुमार, सृजन गुप्ता, वंशिका गुप्ता, संस्कृति, आरव कुमार, अर्नव कुमार, ममता साहू, निहाल महतो, गौरव देवांगन, तंजीश खातून, सोफिया यादव, आइशा मेमन, ईरफत फ़ातिमा, दृष्टि काकड़े के द्वारा किया गया । फ़ैशन रनवे में शो में सभी प्रतिभागी बच्चों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी। रैम्प पर बच्चों के साथ ही पैरेन्ट्स के द्वारा भी वॉक किया गया। जिसे सभी दर्शकों ने सराहा।
कार्यक्रम में एक जनवरी को एफआईपीबी एन्ड एआईबीपीओ , नारी शक्ति संगठन तेजस्विनी, छत्तीसगढ़ कला, साहित्य एवं सांस्कृतिक विकास परिषद के स्थापना दिवस पर सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने कर्तव्य शपथ ग्रहण किया तथा फाउंडेशन डे केक काट कर उपस्थितजनों के साथ खुशियाँ बाँटी ।
किड्स फ़ैशन रनवे शो को सफल बनाने में फेडरेशन ऑफ इंडियन प्रोफेशनल ब्यूटीशियन एंड ऑल इण्डिया ब्यूटी पार्लर ऑर्गनाइजेशन की कोरबा जिला इकाई अध्यक्ष आरती कलेट, स्टेट कोर कमेटी मेम्बर्स दिव्या राठौर, तेजस्विनी की प्रदेश संयोजिका दीपक भास्कर,जिला सदस्य नाज़नीन बानो, आशा लक्ष्मे , रजनी यादव, शशिकला सोनी सहित अन्य सदस्यों ने अपना सक्रिय योगदान दिया। शो में एंकरिंग आरती कलेट एंव मंतराम चन्द्रा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में एफआईपीबी की मेम्बर्स ब्यूटीशियन, मेकअप आर्टिस्ट, ड्रेस डिज़ाइनर्स, मॉडल्स , प्रतिभागी बच्चें, पैरेन्ट्स तथा बड़ी संख्या में कलाप्रेमी दर्शकगण उपस्थित थे ।