रायपुर। राजधानी के गुढ़ियारी क्षेत्र में शनिवार की रात गंभीर रूप से घायल किशोरी को सरे रात घसीटने वाले मामले में आरोपित को पुलिस ने जेल भेज दिया गया है। इस मामले में राष्ट्रीय बाल आयोग ने ट्वीट कर मामले को संज्ञान में लिया है।
मगर छत्तीसगढ़ बाल आयोग ने इस घटना के 3 दिन गुजर जाने के बाद भी अब तक कोई जांच शुरू नहीं की है। इस मामले को लेकर जब बाल आयोग भी गंभीर नहीं है। इस मामले में जब हमने बाल आयोग की अध्यक्ष से संपर्क करने की कोशिश की तो उन्होंने कॉल रिसिव नहीं किया।
बता दें कि इस घटना को लेकर क्षेत्रवासियों के मन में आक्रोश है। सोमवार की देर शाम लोगों ने घटना स्थल पर विरोध प्रदर्शन किया। रहवासियों ने आरोपित को फांसी की सजा देने की मांग की। वहीं घायल किशोरी की सर्जरी के बाद हालत ठीक बताई जा रही है।
हैरत की बात यह है कि आरोपी पुलिस थाने से महज एक किमी की दूरी पर था। लोग तमाशा देखते रहे। कुछ लोगों ने वीडियो भी बनाया। मगर किसी ने पुलिस में जाकर इस मामले की शिकायत नहीं की। यह वीडियो जब सोशल मीडिया में वायरल होने लगा तब पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लिया।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर