नई दिल्ली। देश के किसानों के लिए एक नई खुशखबरी सामने आई है । अब नैनो यूरिया की तर्ज पर किसानों को नैनो डीएपी भी बोतल में मिलेगी । नैनो यूरिया के बाद भारत सरकार ने अब नैनो डीएपी को भी मंजूरी दे दी है । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है । उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के विजन के तहत इस उपलब्धि से किसानों को बहुत फायदा होगा ।
केंद्र सरकार ने सहकारी संस्था इफको के बनाए नैनो डाई-अमोनिया फॉस्फेट को फर्टिलाइजर कंट्रोल ऑर्डर में शामिल किया है । जिससे इसके किसानों के लिए जल्द ही कॉमर्शियल रिलीज का रास्ता साफ हो गया है । यूरिया के बाद डीएपी देश में दूसरी सबसे ज्यादा खपत वाली खाद है ।
इसकी लगभग 10-12.5 मिलियन टन की सालाना खपत में से देश में उत्पादन केवल लगभग 4-5 मिलियन टन है । बाकी डीएपी का आयात किया जाता है । नैनो डीएपी से खाद पर सब्सिडी को घटाने में भी मदद मिलने की उम्मीद है । गौरतलब है कि फर्टिलाइजर कंट्रोल ऑर्डर वो मूल कानून है, जो भारत में खादों की बिक्री, मूल्य निर्धारण, वितरण और अन्य औपचारिकताओं को कंट्रोल करता है ।