Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
कुक्कुट पालन बना रोजगार का जरिया अंडे के विक्रय से महिला समूह को मिल रही अच्छी आमदनी

रायपुर, 19 जुलाई 2023/ ग्रामीण महिलाओं ने आसपास के गांव में अंडे की मांग को देखते हुए। कुक्कुट पालन का काम शुरू किया जो चल निकला। बस्तर जिले के ग्राम मेंडोली में बनाए गए रीपा में महिला स्व-सहायता समूह द्वारा अंडो का विक्रय किया जा रहा है। समूह द्वारा अण्डे की सप्लाई जिले के सुपोषण केन्द्रों, छात्रावासों, पोटाकेबिन, आर्मी कैम्प, स्थानीय बजारों में किया जा रहा है। इससे महिला समूहों को अच्छी आमदनी मिल रही है।

ग्राम मेंडोली के गौठानों में बनाए गए महात्मा गांधी औद्योगिक पार्क में ग्रामीण महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए वर्मी कम्पोस्ट, मछली पालन, कुक्कुट पालन जैसी कई आर्थिक गतिविधियां संचालित की जा रही है। महिला समूह द्वारा स्थानीय युवा मितान क्लब की महिलाओं के साथ महिलाएं मिलकर कुक्कुट पालन कर रही है। कृष्णा समूह के द्वारा उन्नत प्रजाति के कुक्कुट पाले जा रहें है। समूह में 5 महिला एवं 5 युवा मितान के सदस्य शामिल है। कुक्कुट की देखभाल की जिम्मेदारी समूह की महिलाएं बारी-बारी से  कार्य करती है। समूह ने मार्च-2023 से 25 सौ नग अण्डे का विक्रय किया जा रहा है। समूह कि महिलाएं बटन मशरूम, गोबर खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने कार्य से जुड़ी हुई है।

बढ़ते हुए बच्चों को कई तरह के पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है। आहार के माध्यम से इसे पूरा किया जा सकता है। अण्डे में प्रोटीन आयरन, विटामिन-ए, विटामिन-बी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। ऐसे में अण्डे का सेवन कर शरीर को पोषित करने में मदद मिलती है। नन्हें-मुन्हें बच्चें अण्डें को बहुत चाव से खाते है। दूरस्थ वनांचल क्षेत्र के बच्चों को सुपोषित करने के लिए स्कूलों और आंगनबाड़ी में अण्डा दिया जा रहा है।

http://mediapassion.co.in/?p=37186