सीहोर
अपने ग्राम जैत में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भारत सरकार में कृषि मंत्री बनने के बाद पहली बार पहुंचे। उनके साथ इस दौरान पत्नी साधना सिंह चौहान भी मौजूद थीं। उनका कार्यकर्ताओं ने पुष्प माला व शाल श्रीफल भेंट कर स्वागत किया।
कृषि मंत्री बनने के बाद अपने ग्राम जैत पहुंचकर शिवराज सिंह चौहान काफी खुश नजर आए। उन्होंने विदिशा में मिली एतिहासिक जीत के लिए सभी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि आपके वोट ने विदिशा में जीत का रिकॉर्ड बना दिया
शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना सिंह चौहान के साथ मां कुलदेवी, हनुमान जी खेड़ापति की पूजा अर्चना की। इसके बाद नर्मदा में पहुंचकर मां नर्मदा की पूजा अर्चना की। उन्होंने ग्राम जैत में 5 करोड़ 8 लाख 94 हजार की लागत से बनने वाले हाईस्कूल के पत्थर का शिलालेख पूजन किया। ग्राम पंचायत बकतरा में 7 करोड़ 23 लाख 33 हजार की लागत से बनने वाले शासकीय हाई स्कूल के शिलालेख का पूजन किया।
उन्होंने मंच पर संबोधित करते हुए कहा कि आपके वोट ने देकर पूरे देश में रिकॉर्ड बनाया है। आपने मुझे प्रचंड जनादेश देकर जिताया है। मैं आपका सदैव भैया, बेटा बनकर रहूंगा। मेरी हर सांस आप सबके लिए है।
वह अपने मित्र स्वर्गीय प्रकाश जाट के यहां पर पहुंचे। बीते दिनों उनका निधन हो गया था। वहां पर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की। इसके उपरांत बह शाहगंज निकल गए।
The post कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने गृह क्षेत्र ग्राम जैत पहुंचे, मां नर्मदा की पूजा की appeared first on .