अनिल गुप्ता@दुर्ग. केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंग कुलस्ते आज एक दिवसीय प्रवास पर भिलाई पहुँचे। लघु उद्योग भारती के वार्षिक सम्मेलन में पहुँचे केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री ने मीडिया से चर्चा करते हुये बताया कि 2023 के चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी बूथ स्तर पर कार्य कर रही है। इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने सभी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग रखी है। 2023 के चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से अपनी तैयारी में लगी हुई है।
सेल महारत्न कंपनियों में से एक
सेल महारत्न कंपनियों में से एक भिलाई इस्पात सयंत्र में लगातार हो रहे दुर्घटनाओं पर केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री ने चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि सयंत्र के भीतर के मशीनी उपकरण काफी पुराने हो गये हैं। जिसके रिप्लेसमेंट की व्यवस्था भी की जा रही है। मशीनों के पुराने होने के कारण उत्पादन में भी गिरावट देखने को मिल रहा है।
राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा पर ली चुटकी
मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा पर चुटकी लेते हुये कहा कि आजादी के बाद भारत को किसी ने तोड़ा ही नही, तो जोड़ने का प्रश्न ही नही उठता है।