नितिन@रायगढ़। शहर के जुट मिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कयाघाट पुल में बीते 25 सितम्बर की शाम गणेश जी की प्रतिमा विसर्जन करने के दौरान घटी एक घटना में केलो नदी में कुछ लड़कों के साथ आया एक 10 वर्षीय बालक नदी के तेज बहाव में डूब गया था।
घटना जूट मिल पुलिस थाना क्षेत्र में घटित हुई थी। देर शाम तक परिजनों और अन्य लोगों ने बालक को खोजने का प्रयास किया। मगर उन्हें सफलता नहीं मिली। इसके बाद अंतत: पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी बच्चे को खोजने का काफी प्रयास किया,मगर शाम अंधेरा हो जाने के कारण है नदी में डूबे बच्चे को खोजा नही जा सका ।
दूसरे दिन सुबह 10 बजे पुलिस ने गोताखोरों की एक टीम को बुलवाकर नदी में डूबे बालक के शव की खोजबीन शुरू की। इस तरह लगातार पांच घंटे चले रेस्क्यू के बाद नदी में डूबे बच्चे का शव जिंदल डेम घाट के पास मिला।बालक का नाम सोनू उर्फ अनुसार बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 10 वर्ष थी।वह शहर के मिट्ठूमुड़ा दुर्गा चौक का रहने वाला था।।
25 सितंबर की भगवान गणेश की प्रतिमा विसर्जन करने के दौरान हुए हादसे में बालक नदी में डूब गया था। गौरतलब हो कि विगत तीन दिनों जारी तेज बारिश की वजह से इन दिनों केलो नदी उफान पर है।।
इधर शाम 5 बजे पंचनामा की कार्यवाही के बाद बच्चे का शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।