नितिन@रायगढ़। विधायक एवं प्रदेश सरकार में केबिनेट मंत्री ओपी चौधरी,आज 11 बजकर 15 मिनट में रायगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां आपने बिलासपुर डिवीजन के डी आर एम एवं अन्य उच्च अधिकारियों के साथ बातचीत की साथ स्टेशन में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और कार्य में शीघ्रता लाने के साथ गुणवत्ता बनाए रखने पर बात की।
इधर पत्रकारों से चर्चा करते हुए चौधरी ने कहा कि चूकि रेलवे के विकास को लेकर पिछले 50/60 सालों में कांग्रेस ने कुछ किया नहीं, इसलिए उसके पास ट्रेनों की लेट लतीफी का आरोप लगाकर विरोध करने के अलावा कोई चारा नहीं है।
वहीं वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के पहल से पूरे देश में रेलवे की अधोसंरचना को लेकर क्रांतिकारी परिवर्तन का कार्य चल रहा है। चौथी लाइन बिछाए जाने के साथ साथ देश भर के रेल्वे स्टेशनों को आधुनिक रूप दिया जा रहा है। परिवर्तन और निर्माण का इस दौर में थोड़ी परेशानियां रेल यात्रियों को आज जरूर हो रही है। जिसके लिए वो क्षमा प्रार्थी है लेकिन आने वाले दो सालों में रायगढ़ सहित देश भर के रेल्वे स्टेशनों का जो आधुनिक स्वरूप देखने को मिलेगा वो अपने आप में ऐतिहासिक होगा।