स्लग-
रिपोर्ट प्रशान्त मिश्रा
स्थान कोरिया
दिनांक 10 जनवरी 2023
प्रशांत मिश्रा@कोरिया। आदिवासी किसान के स्वीकृत तालाब की राशि हड़पने के मामले में भाजपा के भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अचल राजवाडे के साथ उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक विनय त्रिपाठी उद्यानिकी विभाग के सहायक विस्तार अधिकारी अभय गुप्ता,जिला पंचायत के तकनीकी सहायक मनहरण सिंह और सत्यप्रकाश साहू, बैककर्मी एक्सिस बैक शातिं राजवाडे निवासी चरचा, संदीप कुमार गुप्ता , विशाल कुमार त्रिपाठी विनायक ट्रेडर्स एण्ड सप्लायर फर्म एवं उसके संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सभी 9 आरोपियों के लिए एक दर्जन गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज हुआ है, जिसमे लगभग आरोपी फरार हो गए है।
दरअसल, राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत सोनहत के निवासी आन्नदी की भुमि पर सामुदायिक तालाब निर्माण की राशि में 20 लाख रूपए में वित्तीय अनियमितता तथा हितग्राही को प्राप्त राशि की धोखाधड़ी कर हड़पने के सम्बन्ध में खुद पीड़ित ने शिकायत कलेक्टर को की थी , कलेक्टर कोरिया ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेकर तत्काल जिला पंचायत की सीईओ को जांच के लिए निर्देश दिये, सीईओ ने मामले की जांच के लिए टीम गठित कर जांच शुरू की। बड़ी बात यह है इस मामले में उप संचालक लोक अभियोजन से विधिक अभिमत लिया गया और एफआईआर दर्ज की गई।
इस मामले में बैंक कर्मी के साथ मिलकर पीड़ित को उसके घर से लाया गया और उसका नया खाता बैकुण्ठपुर में न खोल कर सुरजपुर में खोला गया, सबसे बड़ी बात यह कि हितग्राही के खाते में भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अंचल राजवाड़े का मोबाइल नंबर डाला गया।
पुलिस ने मामले में धारा 419, 420, 467, 468, 471, 472, 474, 409, 120 (बी) भा0द0वि० तथा 01/2023 EITT 66 (घ) सूचना प्रौद्योगिक अधिनियम एवं 3 (2) (5) 3 (2) (5क) एस.सी./एस.टी. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया गया है।