हृदेश केसरी@बिलासपुर। घुटकू गांव में कोल वासरी के कारण ग्रामीणों का जीवन दुर्भर हो चुका है। जिसे लेकर घुटकू के महिला संगठन में भारी नाराजगी है। कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने पहुंची घुटकू की महिलाओं को 2 घंटे का इंतजार करना पड़ा। कलेक्टर से मिलकर महिलाओं ने नाराजगी व्यक्त की। कलेक्टर ने ज्ञापन लेकर जल्द निवारण की बात कही।
महिलाओं का कहना है कि हमारे घुटकू गांव में कोलवासरी के कारण जीवनयापन मुश्किल हो चुका है। कोयले के कारण खेती की जमीन बंजर होती जा रही है। जिससे खेती नहीं हो पा रही है। जिसकी नुकसान किसानों को झेलना पड़ रहा है। लोगों के स्वास्थ्य पर भी कोयले के धूल का असर पड़ रहा है। कोलवासरी बंद करने का कलेक्टर के पास ज्ञापन देने आए हैं मगर कलेक्टर के पास हमारी समस्या सुनने का समय नही हैं। किसी भी प्रकार आश्वासन नहीं दिया और ज्ञापन ले लिए। जबकि हमारे क्षेत्र में और भी कोलवासरी खुलती जा रही है। महिला संगठन इसका पुरजोर विरोध जनसुनवाई में करेगी।