मनीष सवरैया@महासमुंद। मेडिकल हॉस्पिटल में फिर एक 42 वर्षीय युवक ने डॉक्टरों की लापरवाही वजह से दम तोड़ दिया है। परिजनों ने डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हम इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के डॉक्टरों के सामने गिड़गिड़ाते रहे और डॉक्टर ने कौन सी दवा खिलाए हो का रट लगा रखी थी। मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन लापरवाह डॉक्टर पर कार्रवाई के बजाय उसका बचाव करते नजर आए।
आज सुबह 7.15 बजे रमन टोला निवासी प्रभात गुप्ता गैस की बीमारी को लेकर जिला मेडिकल अस्पताल पहुंचाया था। दर्द से तड़प रहे प्रभात गुप्ता की पत्नी काजल गुप्ता ने तत्काल डॉक्टरों को इलाज के लिए निवेदन करती रही, लेकिन ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर पूछताछ करते रहे। लगभग एक घंटे बाद इलाज के अभाव में प्रभात गुप्ता की मौत हो गई।