JioCoin Launched: मुकेश अंबानी की कंपनी जियो ने एक नया कॉइन लॉन्च किया है, जिसका नाम है JioCoin। ये कॉइन अभी डिजिटल करेंसी नहीं है, लेकिन इसे लेकर लोगों में काफी चर्चा है। कई लोग सोच रहे हैं कि क्या ये भारत की नई डिजिटल करेंसी बन सकती है? आइए जानते हैं कि JioCoin कैसे काम करेगा और कहां इसका इस्तेमाल हो सकता है।
JioCoin एक रिवॉर्ड कॉइन है, जिसे जियो ने अपने ग्राहकों को इनाम देने के लिए शुरू किया है। ये कॉइन अभी क्रिप्टोकरेंसी नहीं है। ये ठीक वैसे ही है जैसे आपको किसी दुकान पर सामान खरीदने पर पॉइंट मिलते हैं, जिन्हें आप बाद में इस्तेमाल कर सकते हैं। जियो ने इसे अपने वेब ब्राउजर ‘JioSphere’ के साथ जोड़ा है। अगर आप जियोस्फीयर ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको JioCoin मिलेंगे।
जब आप जियोस्फीयर ब्राउजर पर इंटरनेट इस्तेमाल करेंगे, तो आपको JioCoin मिलेंगे। अभी ये स्पष्ट नहीं है कि आपको कितने ब्राउजिंग करने पर कितने कॉइन मिलेंगे। लेकिन, ये तय है कि इस कॉइन को आप जियो के दूसरे प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल कर पाएंगे। जैसे कि आप मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं या कोई और जियो की सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अभी तक जियो ने ये स्पष्ट नहीं किया है कि JioCoin का इस्तेमाल कहां-कहां होगा। लेकिन, कुछ खबरों के अनुसार, इसका इस्तेमाल कई जगह हो सकता है:
▪︎मोबाइल रिचार्ज: आप JioCoin का इस्तेमाल करके अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं।
▪︎जियो की अन्य सर्विसेज: आप जियो की दूसरी सर्विसेज जैसे कि जियो सिनेमा, जियो म्यूजिक आदि के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
▪︎रिलायंस के पेट्रोल पंप: शायद आप इसका इस्तेमाल रिलायंस के पेट्रोल पंप पर भी कर पाएंगे।
नहीं, JioCoin अभी डिजिटल करेंसी नहीं है। ये एक रिवॉर्ड कॉइन है। डिजिटल करेंसी एक अलग चीज होती है, जिसे आप पैसे की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। अभी JioCoin को आप पैसे की तरह इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।
अभी ये कहना मुश्किल है कि क्या JioCoin भविष्य में डिजिटल करेंसी बनेगा या नहीं। लेकिन, जियो इसे अपने इकोसिस्टम में फैला रहा है, तो इसका महत्व बढ़ सकता है। जियो ने Polygon Labs के साथ साझेदारी की है, जिससे इसे और भी बढ़ावा मिलेगा।
अभी आप JioSphere ब्राउजर का इस्तेमाल करके JioCoin कमा सकते हैं। जैसे ही जियो इसके बारे में और जानकारी देगा, हम आपको बताएंगे कि आप इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।