चूड़ामणि उपाध्याय@सक्ती। जिले के डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम खोधर में जांजगीर चांपा जिला पंचायत अध्यक्ष यानिता चंद्रा के पति यशवंत चंद्रा के क्रेसर खदान में नव विवाहिता महिला ने फांसी लगाकर जान दी है। नवविवाहित महिला ने यह कदम क्यों उठाया है इसका पता नहीं चल पाया है उसके पति संजय मांझी से पूछ रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
डभरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिली की जिला पंचायत अध्यक्ष यानिता चंद्रा के पति यशवंत चंद्रा जो की ग्राम खोधर में क्रेशर का संचालन करता है वहा एक नव विवाहित महिला मजदूरी ने फसी लगा कर अपनी जान दी है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम पहुंची हुई थी शव को पहले से ही फांसी के फंदे से निकल दिया गया था। जिस पर पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा गया है।
मृतिका का नाम ईश्वरी यादव उम्र 21निवासी पटपरपाली उड़ीसा जिसकी शादी 9 माह पूर्व संजय मांझी पटपरपाली उडीसा के साथ प्रेम विवाह हुई थी दोनों पति पत्नी क्रेशर खादान में मजदूरी का काम करते है और क्रेशर खदान के अंदर बने आवास में रहते है। मृतिका ईश्वरी यादव ने किस वजह से फांसी लगाई है यह जांच के बाद पता चला पाएगा।
पुलिस के पहुंचने से पहले ही शव को फांसी के फंदे से नीचे उतर दिया गया था। जिसे कई सवाल उठाने लगे है। वही क्रेशर संचालक यशवंत चंद्रा को पुलिस ने नोटिस देने की बात कह रही है की दूसरे राज्य से कमाने आए मजदूरों की जानकारी थाने में उपलब्ध क्यों नहीं कराया गया है।
वही उप निरीक्षक लक्ष्मण खुटे ने कहा की हर एक पहलुओं में जांच की जाएगी उसके पति से भी पूछताछ p जाएगी और अन्य मजदूरों से भी पूछताछ की जाएगी । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी