शिव शंकर साहनी@सरगुजा। जिले के कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आमगांव के पास क्विड कार में अचानक धुआं निकलने पर ड्राइवर ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई. जिसके बाद कार में ब्लास्ट होने के बाद कार खाई में जा गिरी. आपको बता दें कि अजीत गुप्ता नामक युवक अपने क्विड कार से मैनपाट से अंबिकापुर की ओर देर शाम आ रहा था.
इसी दौरान कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र के आमगांव के पास कार से अचानक धुआ निकलने लगा. जिसको देख कार चालक ने कार से कूद गया. फिर वही कुछ देर बाद कार में ब्लास्ट होने के बाद कार खाई में जा गिरी. इधर घायल चालक को लेने आई एंबुलेंस तकरीबन 1 घंटे तक खराब रही. वही एंबुलेंस के सुधार के बाद घायल चालक को नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. वही आग लगने की कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. इधर कार चालक के बताए अनुसार गनीमत यह रही कि इस कार में कोई और सवार नहीं था. वही कमलेश्वरपुर पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।