कबीरधाम। बुधवार को कवर्धा में खड़ी ट्रक से तेज बाइक सवार टकरा गए. एक्सीडेंट में दो युवकों की मौत हो गई. एक की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसका इलाज जारी है. मामला कवर्धा के रायपुर – जबलपुर नेशनल हाईवे 30 का है.
जानकारी के मुताबिक मामला कवर्धा के रायपुर – जबलपुर नेशनल हाईवे 30 का है. बेमेतरा की तरफ से बाइक पर सवार होकर तीन दोस्त आ रहे थे. दशरंगपुर चौकी से 200 मीटर की दूरी में रात साढ़े 9 बजे तेज रफ्तार बाइक खड़े ट्रक में जा घुसी. इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.कवर्धा में खड़ी ट्रक से बाइक टकराई: घटना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. दो युवकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. मृतकों की पहचान कमलेश टंडन निवासी हीरापुर जिला कवर्धा और संतोष सोनकर निवासी कुम्ही जिला बेमेतरा के रूप में हुई है. गंभीर घायल युवक का नाम अरविंद मुलमुला है. मामले की जांच की जा रही है.
डॉयल 112 की पुलिस टीम ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे. बाइक सवार तीन युवक खड़ी ट्रक के पीछे घुस गए थे. दुर्घटना में दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी. एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई थी. घायल को इलाज के लिए तुरंत जिला अस्पताल रवाना किया गया. चौकी पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है. परिजनों को घटना की सूचना दी गई है.
.