राजनांदगांव। आनलाईन सट्टा के लिये धोखाधड़ी कर बैंक खाता उपलब्ध कराने वाले 2 आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान शहबाज खान पिता सराउद्दीन खान उम्र 26 वर्ष, विनायक साहू पिता जयंती साहू उम्र 18 वर्ष निवासी चिखली के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में आनलाईन सट्टा के लिये फर्जी तरीके से बैंक खाता उपलब्ध कराना स्वीकार किया।
जानकारी के मुताबिक प्रार्थी देवलाल साहू पिता मंशाराम साहू (41) ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराया कि 27 जून 2023 को विनायक साहू द्वारा शासकीय योजनाओं के बारे में बताते हुए, बैंक में खाता खुलवा लेने के बाद आपके खाते में एक हजार रुपए आएगा, यह कहकर मुझे और मेरी पत्नी को पूर्णिमा को ममता नगर स्थित केनरा बैंक ले गया।
जहां खाता खुलवाने के फार्म में हस्ताक्षर करवा कर हम दोनों पति पत्नि का फोटो चिपकाया। खाता खुलने के बाद दोनों खाता को विनायक साहू अपने पास रख लिया और बाद में एटीएम को भी रख लिया, और 2000 रूपये दिया था। पास बुक एवं एटीएम को मांगने पर नहीं दिया व खाता को आटोमैटिक बंद हो जायेगा यह बात कहकर मुझे वापस नहीं दिया। कुछ दिन बाद केनरा बैंक का मैनेजर और बैंगलोर का एक अधिकारी मेरे घर आए और आपके खाते से करोड़ों रूपये का लेनदेन होना बताया। उक्त खाता में किसी अन्य का मोबाईल नंबर डालकर धोखाधड़ी करना बताया। रिपोर्ट पर धारा 420 के तहत मामला दर्ज करवरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल अवगत कराया गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व मे आरोपी के पतासाजी हेतु टीम गठित कर आरोपी के निवास स्थान भेजकर विनायक साहू पिता जयंती साहू को हिरासत में लेकर थाना लाकर पूछताछ पर उक्त दोनों खातो का उपयोग शहबाज खान निवासी आर0के0 नगर जीवन हाईट्स काॅलोनी राजनांदगांव के द्वारा किया जाना बताया। मुखबीर की सूचना पर आरोपी शहबाज खान को घेराबंदी कर पकड़ गया। पूछताछ में आनलाईन सट्टा के लिये फर्जी तरीके से बैंक खाता उपलब्ध कराना स्वीकार किया। जिसके कब्जे से 5 नग एटीएम कार्ड, 4 नग पासबुक, 2 नग मोबाईल एवं 4 नग सीम कार्ड जप्त किया गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी से जप्त अन्य बैंक खातों के संबंध में जांच की जा रही है, पुख्ता जानकारी प्राप्त होने पर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।