खेतों में पांच जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया जिसकी वजह से किसानों को काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में किसानों ने फसलों को हुए नुकसान के बाद वन विभाग से मुआवजे की मांग की। डीएफओ अप्पाला नायडू ने बताया कि हम होगेनक्कल क्षेत्र में याचिका दायर करने और मुआवजा देने के लिए तुरंत कार्रवाई करेंगे। मामला तमिलनाडु के धर्मपुरी का है।
जानकारी के मुताबिक हाथियों द्वारा मचाये गए उत्पात का वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर जारी किया। इस वीडियो में खेतों में भागते हुए हाथी दिखाई दे रहे हैं और किसान उन्हें खेतों से निकालने की कोशिश कर रहे हैं।