06.07.23| कबीरधाम जिले के भोरमदेव थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम भागुटोला में खेत जुताई करते समय एक ट्रेक्टर नदी किनारे पलट गया. हलांकि चालक ने कूदकर अपनी जान बचा ली. लेकिन चालक के साथ में बैठे 16 वर्षीय बालक अरविंद नेताम जो कि पास के ही गांव कटगो का रहने वाला है, वो ट्रैक्टर के नीचे दब गया. जिसको ग्रामीणों की मदद से 112 की टीम के आरक्षक लवनित सिंह और उसकी टीम के द्वारा बाहर निकाला गया. इसके बाद उसे तत्काल आनन फानन में मे 112 वाहन की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 16 वर्षीय बालक को अंदरूनी चोट आई है. जिसका इलाज जारी है.