हृदेश केसरी@बिलासपुर। रेलवे बोर्ड ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर को खेल मैदानों का उन्नयन के लिए 40 करोड रुपए विकास कार्य के लिए और हॉकी स्टेडियम के निर्माण कार्य के लिए दिए है. क्रिकेट ग्राउंड में बास्केटबॉल, वालीबॉल, लॉन टेनिस, जीम, फुटबॉल ग्राउंड विकास कार्य का इंतजार खेल मैदान कर रहा है। मगर रेलवे के स्पोर्ट्स सेल के उच्च अधिकारी इन मैदानों को मेंटेनेंस कार्य अभी तक शुरू नहीं कराया गया है, जबकि सभी खेल के कोच और खिलाड़ी कई बार मैदान के देखने के लिए अधिकारी से विकास कार्य के लिए अपील कर चुके हैं। अधिकारी अभी तक इस दिशा में कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है। यहां तक की खिलाड़ी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को मेडल दिला रहे हैं। मगर खिलाड़ियों का मांग को आज तक पूरा नहीं किया गया है।
खिलाड़ी बदहाल ग्राउंड में खेलने और अभ्यास के लिए मजबूर हैं, मगर अधिकारियों का तानाशाही के कारण खिलाड़ियों को अच्छी सुविधा से वंचित होना पड़ रहा है। मगर रेल प्रशासन के अधिकारी दावा करते हैं कि खिलाड़ियों के लिए ग्राउंड की सुविधा और हर सुविधा दिया जा रहा है