कहते हैं कि- जानवर को कभी नहीं छेड़ना चाहिए, ना कभी उनके साथ मस्ती करने की कोशिश करनी चाहिए। क्योंकि जब वो अपने में आते हैं, तो कुछ भी कर सकते हैं। कोरबा ज़िले में ऐसा ही हुआ। हुआ यूं कि- हाथियों का झुण्ड सड़क पार कर रहे थे, उसी समय हाथी के पास से जा रहे एक बाइक सवार युवक ने उसे छेड़ दिया। फिर क्या था, हाथी ने अपना रौद्र रूप दिखाया और बाइक सवार पर हमले की कोशिश की। युवक जैसे तैसे वहां से अपनी जान बचाकर भाग गया लेकिन अपनी बाइक वहीं छोड़ दी। हाथी ने बाइक पर ही अपना गुस्सा उतार दिया और पटक-पटककर उसका कचूमर बना दिया। जब हाथी उत्पात मचा रहा था, उस समय सड़क के दोनों तरफ़ वाहनों की लंबी कतार लग गई।