गणेश चतुर्थी के मौके पर बुर्का पहनकर डांस करना एक युवक को काफी महंगा पड़ा. पुलिस ने अब उस युवक को गिरफ्तार कर लिया है. दो समुदायों के बीच दुश्मनी पैदा करने की कोशिश के आरोप में उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इसके बाद आरोपी को पुलिस ने वेल्लोर से पकड़ लिया.
कालीचूर नाम के एक शख्स ने विरुथमपट्टू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि 21 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दौरान बुर्का पहनकर एक व्यक्ति का डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. उस शख्स ने इस पर कार्रवाई की मांग की थी.
शिकायत के आधार पर, काटपाडी डीएसपी पलानी के नेतृत्व में एक टीम ने जांच शुरू की और पाया कि कलिनचूर का रहने वाला आरोपी अरुण कुमार बुर्का पहनकर गणेश चतुर्थी में डांस कर रहा था.
इसके बाद पुलिस ने अरुण कुमार को दो समुदायों के बीच दुश्मनी पैदा करने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इसमें शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है.
पुलिस ने इस वीडियो को लेकर सख्त चेतावनी भी जारी की है कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में आगे की जांच जारी है.