07.06.23| भाटापारा में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां गिट्टी से भरे हाइवा ने माजदा को टक्कर मार दी. घटना इतनी भयानक था कि, साइड से गुजर रही कार और एक मिनी ट्रक भी चपेट में आ गया. हादसे में 2 लोगों के घायल होने की जानकारी है. घायलों को इलाज के लिए भर्ची कराया गया है.
बता दें कि, पूरी घटना भाटापारा के रेल्वे ओवरब्रिज से भाटापारा शहर के अंदर प्रवेश करने वाले सड़क पर घटी है. जहां चारों तरफ मोड़ है. जहां 2 वाहनों की टक्कर हुई. वहीं इस टक्कर में 2 और वाहन हादसे की जद में आ गए. घटना में मिनी ट्रक का चालक वाहन में बुरी तरीके से फंस गया था, जिसको पुलिस की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. वहीं इस घटना में घायल कुल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ची कराया गया है, जिनका इलाज जारी है.
जानकारी के अनुसार, इस मार्ग में आए दिन हादसे होते रहते हैं. जिसकी बड़ी वजह सड़क के किनारे मौजूद होटलों के पास खड़ वाहनों को भी बताया जा रहा है. इसके बाद भी प्रशासन नदारद नजर आता है.