खेड़ा: गुजरात के खेड़ा जिले में मुस्लिम समुदाय की भीड़ द्वारा गरबा स्थल पर हमला करने की जानकारी सामने आई है, जिसमें सात लोग घायल हो गए.पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.एक अधिकारी ने कहा कि करीब 150 लोगों की भीड़ ने सोमवार रात उंधेला गांव में एक मंदिर परिसर में गरबा कर रहे समूह पर पथराव किया.
मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस उपाधीक्षक वी. आर. बाजपेयी ने बताया कि मातर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने 13 लोगों को हिरासत में लिया.उन्होंने बताया कि घटना के बाद गांव में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है.
वहीँ बाजपेयी ने संवाददाताओं से कहा, गांव के सरपंच ने एक मंदिर में गरबा का आयोजन किया था.मुस्लिम समुदाय की भीड़ ने इसे रोकने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि भीड़ ने पथराव भी किया.ग्राम रक्षक दल (जीआरडी) के एक जवान और एक पुलिसकर्मी सहित कम से कम सात लोग घायल हो गए. इससे पहले, खेड़ा के पुलिस अधीक्षक राजेश गढ़िया ने कहा था कि आरिफ और जहीर नामक व्यक्ति के नेतृत्व में एक समूह नवरात्रि गरबा स्थल में घुस गया और हंगामा कर दिया.
The post गुजरात : गरबा स्थल पर उपद्रवियों की भीड़ ने किया हमला, कई लोग घायल appeared first on Clipper28.