गुजरात। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सूरत हवाई अड्डे पर पहुंच चुके है। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी बहन प्रियंका के साथ गुजरात के सूरत पहुंच चुके हैं। यहां से राहुल सूरत के सेशंस कोर्ट पहुंचेंगे।
बता दें कि आज राहुल गांधी मानहानि के केस में सुनाई गई सजा के खिलाफ अपील दाखिल करने वाले हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सूरत में कहा कि हमें न्यायपालिका पर भरोसा है। हम यहां अपनी एकता दिखाने आए हैं।
सीएम गहलोत ने कहा कि हम देश को बचाने के लिए ‘सत्याग्रह’ कर रहे हैं। देश देख रहा है कि इंदिरा गांधी के पोते और राजीव गांधी के बेटे राहुल गांधी के साथ आज कैसा व्यवहार किया जा रहा है। वही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने दावा किया है कि गुजरात की भाजपा सरकार कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को सूरत जाने से रोकने के लिए अवैध गिरफ्तारी कर रही है। उन्होंने आगे कहा है कि भाजपा का अलोकतांत्रिक चेहरा बार-बार बनेकाब हो रहा है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर