गुरुपर्व से पहले सोने के दाम में गिरावट देखने को मिली है। बुधवार को पंजाब में 24 कैरट सोने की कीमत 77,650 दर्ज की गई है जबकि इससे पहले सोना 79,150 था। वहीं 22 कैरेट सोना आज की तारीख में 72,210 जबकि इससे पहले 73,610 था। बात करें चांदी की तो 23 k चांदी आज 75,710 है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में सोना-चांदी के क्या रेट रहेंगे।
Missed call करके करें Check
आप Missed call के जरिए Gold और Silver का दाम आप मिस्ड कॉल से भी चेक कर सकते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड की कीमत जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं।
The post गुरुपर्व से पहले कम हुए सोने के दाम appeared first on CG News | Chhattisgarh News.