रायपुर। राजधानी के उरला में स्थित ग्रेविटी-2 स्टील फैक्ट्री में बड़ा हादसा हों गया हैं. भट्टी फटने से 1 क्रेन ऑपरेटर की मौत हों गई. घटना सुबह 3 से 4 बजे के बीच की बताई जा रही है. 2 लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं. क्रेन ऑपरेटर कुलदीप गुप्ता की मौत हुई हैं.उरला थाना इलाके का मामला है।