नक्सलियों के ख़िलाफ़ चलाए जा रहे अभियान में दिन- ब- दिन जवानों को सफ़लता मिल रही है। कभी नक्सलियों का बड़ी संख्या में सरेंडर हो रहा है, तो कभी वो मुठभेड़ों में ढेर हो रहे हैं। आज सुबह छत्तीसगढ़ के बीजापुर बॉर्डर से लगे तेलंगाना के गुंडाला करकागुडेम के नीलाद्रि वन क्षेत्र के झाड़ागुट्टा गांव के पास ग्रेहाउंड्स फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की ख़बर है, जिसमें दो महिला नक्सली समेत 6 नक्सली ढेर हो गए। भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं। मुठभेड़ में ढेर हुए नक्सलियों के अलावा कुछ नक्सली घायल हुए जबकि इसमें दो जवानों को भी गोली लगी है, जिनका इलाज जारी है।