Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
घर से चोने-चांदी के जेवर एवं कार चोरी करने वाले 2 अंतर्राज्यीय चोर गिरफ्तार

राजनांदगांव। 18 अगस्त 2024 को रात्रि प्रार्थी नेमकरण जंघेल पिता झल्लू राम, उम्र 42 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर-03, पंडित दीनदयाल नगर, चौकी चिखली, जिला राजनांदगांव अपने रात्रि ड्युटी के लिए पीटीएस राजनांदगांव गया हुआ था। प्रार्थी की परिजन भी राखी त्यौहार में बाहर गये हुये थे। दिनांक 17-18 अगस्त 2024 के मध्य रात्रि करीब 2.04 बजे के मध्य अज्ञात चोर द्वारा प्रार्थी के घर के दरवाजा में लगे ताले को तोड़कर घर के अंदर रखे वीवो कंपनी का मोबाइल कीमती 10500, एक होंडा कंपनी की कार जिसका नंबर सीजी 10-एडी 2959 चाकलेटी रंग का कीमती करीबन 250000 रूपये, आलमारी में रखे सोने के आभुषण एक नग सोने की अंगुठी कीमती 34000 रूपये, सोने की कान की बाली जोडी कीगती 35000 रूपये सोने की दो नग नाक की फुल्ली कीमती 5000 रूपये, चांदी के आभुषण चांदी का दो नग सिक्का कीमती 25000 रूपये, चांदी का बिछिया जोड़ी कीमती 500 रूपये, एक नग चांदी का करधन कीमती 2000 रूपये व नगदी रकम 5000 रूपये जुमला कीमती 3,46000 रूपये को चोरी कर लिया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पुलिस चौकी चिखली में अपराध क्रमांक 504/2024 धारा 305, 331 (4) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये माल मशरूका के पता-तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेद्र नायक के पर्यवेक्षण में सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार पम्मार एवं पुलिस चौकी प्रभारी उनि नरेश बंजारे के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम गठित कर अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये माल मशरूका के संबंध में हर संभंव पतासाजी प्रारंभ की गई।
विवेचना के दौरान घटनास्थल एवं आसपास के क्षेत्रों एवं मार्गो में लगे सीसीटीवी का निरीक्षण करने पर घटना स्थल पर मोटर सायकल पल्सर 220 सीसी बिना नंबर का मिला। पता-तलाश के मुखबीर से सूचना मिला कि बागनदी के पास दो व्यक्तियों को चोरी की गई कार में देखा गया है, जो कार को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे है। सूचना पर उपरोक्त गठित टीम द्वारा बाघनदी पहुंचकर मुखबीर के बताये अनुसार आरोपी की पता-तलाश कर दिनांक 23 अगस्त 2024 को बागनदी के पास घेराबंदी कर आरोपी धर्मेन्द्र खोब्रागढ़े उर्फ धर्मा पिता प्रकाश खोब्रागढ़े, उम्र 26 वर्ष, निवासी अष्टभुजा वार्ड, थाना रामनगर, जिला चंद्रपुर महाराष्ट्र एवं अविनाश वाडके उर्फ अवि पिता मंगलदरा वाड़के, उम्र 25 वर्ष, चंद्रपुर अष्टभुजा वार्ड थाना रामनगर, जिला चंद्रपुर, महाराष्ट से गवाहो के समक्ष मेमोरेण्डम कथन लिया गया, जिन्होंने घटना घटित करना स्वीकार किये व आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ धर्मा ने एक भूरे रंग के बैग से एक नग सोने की अंगुठी, एक नग वीवों कंपनी मोबाइल व एक होंडा कंपनी की कार चाकलेटी रंग की मय चाबी पेश करने पर समक्ष गवाहन के जप्त किया गया व आरोपी अविनाश वाडके उर्फ अपि के द्वारा अपने पेंट के जेब से निकालकर पेश करने पर एक जोड़ी सोने की बाली व एक जोड़ी चांदी का बिछिया समक्ष गयाहन के जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपियों द्वारा नगदी रकम 5000 रूपये को चोरी कर खर्च कर देना बताये। आरोपियों को आज दिनांक 23 अगस्त 2024 को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में पुलिस चौकी चिखली प्रभारी उनि नरेश बंजारे, उनि इब्राहीम खान, महिला प्रधान आरक्षक वंदना पटले, आरक्षक मनोज जैन एवं सायबर सेल से सायबर प्रभारी निरीक्षक विनय पम्मार, प्रधान आरक्षक अनित शुक्ला, आरक्षक मनीष वर्मा, अविनाश झा, हरिश ठाकुर का विशेष योगदान रहा है।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

http://www.nationalert.in/?p=13443