Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
घुटरापारा इलाके में आखिर क्यों है दहशत का माहौल, जानिए 

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। शहर के घुटरापारा में 22 से 23 घरों में अज्ञात लोगों द्वारा पोस्टर चस्पा होने से भय का वातावरण निर्मित हो गया है. इधर एक दिन पूर्व घरों के कुंडी भी लगा दिए गए थे. दरअसल अंबिकापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत घुटरापारा में बीते कुछ दिनों से अज्ञात लोगों द्वारा 22 से 23 घरों के लोगो को परेशान किया जा रहा है. 

वही वार्डवासी रात भर डर के साए में जी रहे हैं. इधर वार्ड वासियों ने बताया कि पिछले एक दिन पूर्व घरों के कुंडी बाहर से लगा दिया गया था. वही आज बीती रात अज्ञात लोगों द्वारा घर के सामने पोस्टर चस्पा कर भय बनाने की कोशिश की जा रही है. पोस्टर में लिखा हुआ है कि ( हेलो मैं ए जेड अब हमसे आप लोगों को कौन बचाएगा) ऐसे शब्दों का प्रयोग कर दरवाजे में पोस्टर चस्पा कर दिया गया है. जिसकी वजह से वार्ड वासी काफी परेशान है. जिसकी शिकायत अंबिकापुर के कोतवाली थाने में भी दर्ज कराई गई है.  इधर पुलिस पूरे मामले की जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कर रही है।

https://khabar36.com/why-is-there-an-atmosphere-of-panic-in-ghutrapara-area/